आज से करीब तीन साल पहले जब सारंगी की उम्र मजह 17 साल की थी तब उन्होंने 1500 के निवेश से ‘अमेजिंग यूथ’ नाम की एक कंपनी बनाई। यह कंपनी जॉब प्लेसेमेंट के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। भुवनेश्वर के इस युवा उद्यमी का कहना है कि जब उन्होंने यह कंपनी शुरू की थी तब शरुआती दिन काफी मुश्किलों भरे थे। पहले 5 महीनों में उनकी कंपनी को कोई भी काम नहीं मिला। लेकिन पांच महीने बाद अचानक इस कंपनी के जरिए उन्हे कॉल सेंटर में कुछ भर्तियां करवाने के एवज में 25 हजार रुपए की कमाई हो गई। यहां से उनके लिए कामयाबी के रास्ते खुल गए। और मौजूदा समय में उनकी कंपनी हर तीन महीने में 30-40 लोगों को रोजगार दिलाती है।
आपको बता दें कि हाल ही में सेंट लुइस स्थित जॉन कुक बिजनेस स्कूल की तरफ से अमेजिंग यूथ कंपनी को ग्लोबल स्टुडेंट आंतरप्रेनियोर अवार्ड्स में सेकेंड रनर-अप का अवार्ड दिया गया।
Source: bhaskar.com
No comments:
Post a Comment