Sunday 17 October 2010

If!

If you can keep you head when all about you
Are losing theirs and blaming it on you,
If you can trust yourself when all men doubt you
But make allowance for their doubting too,

If you can wait and not be tired by waiting,
Or being lied about, don’t deal in lies,
Or being hated, don’t give way to hating,
And yet don’t look too good, nor talk too wise …

If you can talk with crowds and keep your virtue,
Or walk with kings – nor lose the common touch,
If neigher foes nor loving friends can hurt you;
If all men count with you, but none too much,
If you can fill the unforgiving minute

With sixty seconds’ worth of distance run,
Yours is the Earth and everything that’s in it,
And – which is more – you’ll be a Man, my son!”
Excerpt from the poem “If,” by British author and poet
Rudyard Kipling

China's road trip to democracy

When the Noble Award Committee made a controversial choice of winner as Liu Xiaobo, it really punched into the face of Chinese official. It directly sent a signal that the China can not act in isolation. If it is rightly claim it is superpower status then it has to avoid the universal values of freedom.
These awards in the past has served the purpose to brought the situation to attention and will keep on doing the same in the future. When in 1984 the committee decide to award peace prize to Desmond Tutu, South African government resented it in the next 10 years the apartheid ended. The award gave an encouragement to the comrades such as Nelson Mandela that their efforts are not being wasted and world is hearing what they are saying.

I am not sure about the time line but I am sure in the next 10-15 years China will become a democratic country. Its premier Wen Jibao already raise the concern that China needs political reform in order to increase the say of normal citizen in the political decisions. Every action in the name of change is going to lead towards the democratic reform. Jailing the whistle blowers is one of the first step every government takes. Government's action is well understood as they will take the subject directly contradicts with their interests. It is zero sum game.

I think if China changed to the democracy then it will be a great leap for the pro-democratic countries and a blow to the communist countries especially its neighbour North Korea.

Long live Liu Xiaobo!

Bluemango

Wednesday 13 October 2010

Insensitivity of Indian Media

The whole world is watching the saga of Chilean miner getting unfolded. Personally I watched at least 5 of the first miner getting out live on BBC. It was really amzaing to observe the facial expression of the family and friends. Just before the miner to come and just after the miner arrived. From anxiety to a sigh of relief.

However surprisingly there is no front page coverage in all Indian leading newspaper e.g. times of india, Hindustan times. In my opinion the news deserves a front page covereage. It is amzaing engineering feat, a story of team spirit and more then that.

I might be getting bit too personal but I believe that Indian media should have put this news at least on the front page. Even though Indian media not putting the news on front page makes it less heroic.


Gracias Chile! to show that if one nation come under one place then sky is the limit.

Bravo! Chile- Chi chi chi le le le -Chile Chile Chile

Today I just woke up in the wee hours. It was partly because of stomach upset. After opening the Internet after checking the e-mails, I checked the current status of the Chile Miner Rescue Operation.
I read somewhere people comparing it Reality show. To me that is total disgust. Reality show does not stand anywhere to that. It is the question of life and death. The degree of uncertainty is not extremely but still high.

Thanks to BBC I watched it live for the whole time till the second miner Mr. Mario Sepulveda got into the capsule till he stepped on the ground. The wife of Mario, Ms. Elvira was nervous. Even though she was trying to project the most stronger and smiling a bit. But nervousness can be seen very easily.

I am feeling myself the excitement by sitting here more than 10,000 kms away from the site. Mario came out. He was not looking at all like he has spent nearly 70 days below the surface. Just looking like normal. I am sure numerous times getting died below the surface must have crossed his mind. Amazingly he brought the pieces of rocks as souvenirs and distributed among the rescue team.

One can see clearly the tears of joy in the eyes of her beloved wife. He hugged her first then to the others including President Sebastian Pinera and the first lady. I think these are the true times of the leadership. There was a clear support and empathy from the highest office of the country.

Just when I compare this situation with the President Zardari, who in spite of his country being devastated by the flood, travelled around the Europe, then to his residence in South of the France. I am just wondering how can he expect the respect of the Pakistanis with such acts. I am totally agree with media projecting it in the negatively. At least this is warning sign for the future leaders and a guiding post as how to respond to such situations.

Right at 5:00 o'clock in the morning, I am still wondering, had it be this tragedy happened in India or in China, would the outcome have different or the same. To be frank I suspect.

This certainly has garnered the positive publicity for the Chile on the world stage and proven its degree of responsibility towards its citizens. Just imagining rescuing from the below 600 metres which was never done before gives you a cold shivers.



Lessons to be learned from Chilean operation

Never in life say it is not possible. Challenge the status quo. Tilt the paradigm. Chilean operation has extended the envelop of the impossible. I am sure next time if such situation happens elsewhere in the world, they will be the first one to be contacted.

Video of First Miner, Florencio Alavo coming out of the mine


Now it is time to go back to the bed

Bluemango

Monday 11 October 2010

कारवां गुज़र गया

स्वप्न झरे फूल से,
मीत चुभे शूल से,
लुट गये सिंगार सभी बाग़ के बबूल से,
और हम खड़े-खड़े बहार देखते रहे
कारवां गुज़र गया, गुबार देखते रहे!

नींद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गई,
पाँव जब तलक उठे कि ज़िन्दगी फिसल गई,
पात-पात झर गये कि शाख़-शाख़ जल गई,
चाह तो निकल सकी न, पर उमर निकल गई,
गीत अश्क़ बन गए,
छंद हो दफ़न गए,
साथ के सभी दिऐ धुआँ-धुआँ पहन गये,
और हम झुके-झुके,
मोड़ पर रुके-रुके
उम्र के चढ़ाव का उतार देखते रहे
कारवां गुज़र गया, गुबार देखते रहे।

क्या शबाब था कि फूल-फूल प्यार कर उठा,
क्या सुरूप था कि देख आइना मचल उठा
इस तरफ जमीन और आसमां उधर उठा,
थाम कर जिगर उठा कि जो मिला नज़र उठा,
एक दिन मगर यहाँ,
ऐसी कुछ हवा चली,
लुट गयी कली-कली कि घुट गयी गली-गली,
और हम लुटे-लुटे,
वक्त से पिटे-पिटे,
साँस की शराब का खुमार देखते रहे
कारवां गुज़र गया, गुबार देखते रहे।

हाथ थे मिले कि जुल्फ चाँद की सँवार दूँ,
होंठ थे खुले कि हर बहार को पुकार दूँ,
दर्द था दिया गया कि हर दुखी को प्यार दूँ,
और साँस यूँ कि स्वर्ग भूमी पर उतार दूँ,
हो सका न कुछ मगर,
शाम बन गई सहर,
वह उठी लहर कि दह गये किले बिखर-बिखर,
और हम डरे-डरे,
नीर नयन में भरे,
ओढ़कर कफ़न, पड़े मज़ार देखते रहे
कारवां गुज़र गया, गुबार देखते रहे!

माँग भर चली कि एक, जब नई-नई किरन,
ढोलकें धुमुक उठीं, ठुमक उठे चरण-चरण,
शोर मच गया कि लो चली दुल्हन, चली दुल्हन,
गाँव सब उमड़ पड़ा, बहक उठे नयन-नयन,
पर तभी ज़हर भरी,
ग़ाज एक वह गिरी,
पुंछ गया सिंदूर तार-तार हुई चूनरी,
और हम अजान से,
दूर के मकान से,
पालकी लिये हुए कहार देखते रहे।
कारवां गुज़र गया, गुबार देखते रहे।

छिप-छिप अश्रु बहाने वालों

छिप-छिप अश्रु बहाने वालों, मोती व्यर्थ बहाने वालों

कुछ सपनों के मर जाने से, जीवन नहीं मरा करता है


सपना क्या है, नयन सेज पर

सोया हुआ आँख का पानी

और टूटना है उसका ज्यों

जागे कच्ची नींद जवानी

गीली उमर बनाने वालों, डूबे बिना नहाने वालों

कुछ पानी के बह जाने से, सावन नहीं मरा करता है


माला बिखर गयी तो क्या है

खुद ही हल हो गयी समस्या

आँसू गर नीलाम हुए तो

समझो पूरी हुई तपस्या

रूठे दिवस मनाने वालों, फटी कमीज़ सिलाने वालों

कुछ दीपों के बुझ जाने से, आँगन नहीं मरा करता है


खोता कुछ भी नहीं यहाँ पर

केवल जिल्द बदलती पोथी

जैसे रात उतार चांदनी

पहने सुबह धूप की धोती

वस्त्र बदलकर आने वालों! चाल बदलकर जाने वालों!

चन्द खिलौनों के खोने से बचपन नहीं मरा करता है।


लाखों बार गगरियाँ फूटीं,

शिकन न आई पनघट पर,

लाखों बार किश्तियाँ डूबीं,

चहल-पहल वो ही है तट पर,

तम की उमर बढ़ाने वालों! लौ की आयु घटाने वालों!

लाख करे पतझर कोशिश पर उपवन नहीं मरा करता है।


लूट लिया माली ने उपवन,

लुटी न लेकिन गन्ध फूल की,

तूफानों तक ने छेड़ा पर,

खिड़की बन्द न हुई धूल की,

नफरत गले लगाने वालों! सब पर धूल उड़ाने वालों!

कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से दर्पन नहीं मरा करता है !

हम दीवानों की क्या हस्ती

हम दीवानों की क्या हस्ती, आज यहाँ कल वहाँ चले
मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले

आए बनकर उल्लास कभी, आँसू बनकर बह चले अभी
सब कहते ही रह गए, अरे तुम कैसे आए, कहाँ चले

किस ओर चले? मत ये पूछो, बस चलना है इसलिए चले
जग से उसका कुछ लिए चले, जग को अपना कुछ दिए चले

दो बात कहीं, दो बात सुनी, कुछ हँसे और फिर कुछ रोए
छक कर सुख दुःख के घूँटों को, हम एक भाव से पिए चले

हम भिखमंगों की दुनिया में, स्वछन्द लुटाकर प्यार चले
हम एक निशानी उर पर, ले असफलता का भार चले

हम मान रहित, अपमान रहित, जी भर कर खुलकर खेल चुके
हम हँसते हँसते आज यहाँ, प्राणों की बाजी हार चले

अब अपना और पराया क्या, आबाद रहें रुकने वाले
हम स्वयं बंधे थे, और स्वयं, हम अपने बन्धन तोड़ चले

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती



लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसि !

Here I am presenting some of favorite poem collection. The following poem is from Gopaldas "Neeraj"

अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसि !
चाहता था जब हृदय बनना तुम्हारा ही पुजारी,
छीनकर सर्वस्व मेरा तब कहा तुमने भिखारी,
आँसुओं से रात दिन मैंने चरण धोये तुम्हारे,
पर न भीगी एक क्षण भी चिर निठुर चितवन तुम्हारी,
जब तरस कर आज पूजा-भावना ही मर चुकी है,
तुम चलीं मुझको दिखाने भावमय संसार प्रेयसि !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसि !

भावना ही जब नहीं तो व्यर्थ पूजन और अर्चन,
व्यर्थ है फिर देवता भी, व्यर्थ फिर मन का समर्पण,
सत्य तो यह है कि जग में पूज्य केवल भावना ही,
देवता तो भावना की तृप्ति का बस एक साधन,
तृप्ति का वरदान दोनों के परे जो-वह समय है,
जब समय ही वह न तो फिर व्यर्थ सब आधार प्रेयसि !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसि !

अब मचलते हैं न नयनों में कभी रंगीन सपने,
हैं गये भर से थे जो हृदय में घाव तुमने,
कल्पना में अब परी बनकर उतर पाती नहीं तुम,
पास जो थे हैं स्वयं तुमने मिटाये चिह्न अपने,
दग्ध मन में जब तुम्हारी याद ही बाक़ी न कोई,
फिर कहाँ से मैं करूँ आरम्भ यह व्यापार प्रेयसि !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसि !

अश्रु-सी है आज तिरती याद उस दिन की नजर में,
थी पड़ी जब नाव अपनी काल तूफ़ानी भँवर में,
कूल पर तब हो खड़ीं तुम व्यंग मुझ पर कर रही थीं,
पा सका था पार मैं खुद डूबकर सागर-लहर में,
हर लहर ही आज जब लगने लगी है पार मुझको,
तुम चलीं देने मुझे तब एक जड़ पतवार प्रेयसि !
अब तुम्हारा प्यार भी मुझको नहीं स्वीकार प्रेयसि !